Google Doodle: एक दिग्गज कंपनी गूगल ने एक ऑनलाइन पहल शुरू कर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के चलते कला और संस्कृति पर आधारित ‘भारत की उड़ान’ का एक अनावरण दिखाया हैं। गूगल देश की उपलब्धियों का सम्मान करती है। यह पहल इन पिछले 75 वर्षों में भारत की अटूट और अमर भावना पर आधारित है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में देशभर में होने वाले समारोह को तहत गूगल ने संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर एक पहल शुरू की है।
सुंदर नर्सरी में आयोजित एक शानदार प्रोग्राम
सांस्कृतिक मंत्रालय और गूगल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नई दिल्ली में सुंदर नर्सरी में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में ‘भारत की उड़ान’ का औपचारिक रूप से अनावरण किया गया है। यह “सूचनात्मक ऑनलाइन कंटेंट को एक्सेस देने पर केंद्रित है। पूरा कार्यक्रम भारतीयों के योगदान और 1947 के बाद से भारत के विकास के लिए सरकार के साल भर के कार्यक्रम को प्रदर्शित करता है।
Also Read: Realme 9i: इवेंट के दौरान लॉन्च होगा रियल मी 9i 5G स्मार्टफोन, फोन के स्पेसिफिकेशंस
doodle4google
गूगल ने घोषणा की है कि 2022 के लिए इसकी लोकप्रिय doodle 4 Google प्रतियोगिता ‘in the next 25 years, my India will…” पर आधारित है जो अब कक्षा 1 से 10 के छात्रों के लिए खुली हुई हैं। doodle4google के विजेता 14 नवंबर को भारत में गूगल होमपेज पर अपनी कलाकृति देख सकेंगे। इसके अलावा उनको 5 लाख रुपए की कॉलेज छात्रवृत्ति, अपने स्कूल या गैर लाभकारी संगठन के लिए 2 लाख रुपए का तकनीकी पैकेज, उपलब्धि की मान्यता, गूगल हार्डवेयर और मजेदार गूगल कलेक्टिव चीजें जीत पाएंगे। इन सबके अलावा चार ग्रुप विजेता और 15 फाइनलिस्ट भी कई रोमांचक पुरस्कार अपने नाम करेंगे।
See also
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Web News INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।
Source: www.dnpindiahindi.in”